Computer Operating System Online Test in Hindi, Operating System Test

Computer Operating System Mock Test in Hindi

Computer Operating System Online Test in Hindi, Operating System Mock Test in Hindi. check computer operating system question answers in Hindi. Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्युटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है. Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है. Operating System के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव वस्तु होता है. क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं. Now take our free computer operating quiz in hindi.

This paper has 30 questions.

Time allowed is 30 minutes.

The  online Mock Test Exam for Operating System in Hindi is Very helpful for all students who are appearing in exams and onwards… In this Quiz you may find question related to computer Operating System. Now Scroll down below n click on “Start Quiz” or “Start Test” and Test yourself.